Chhangur Baba House Demolished: अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Jalaluddin alias Changur Baba) के आलिशान कोठी पर पुलिस प्रशासन (Police ) का सख्त एक्शन देखने को मिला. मंगलवार को आठ बुलडोजर ने मधपुर स्थित आलीशान कोठी को मिट्टी में मिला दिया. ग्राम समाज की दो बीघे जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर यह कोठी बनाई गई थी.शाम 5 बजे तक कोठी के 20 कमरे और 40 फीट लंबे और इतने ही चौड़े हॉल को ढहा दिया गया। अब बुधवार सुबह 10 बजे फिर से कमरे तोड़े जाएंगे। कोठी में 70 से ज्यादा कमरे और हॉल हैं। इनमें 40 कमरों वाले हिस्से को अवैध बताया गया है।ATS का दावा है, छांगुर बाबा यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था। हालांकि यह कोठी उसकी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन (Neetu alias Nasreen) के नाम पर है। बाबा ने ही नीतू का धर्मांतरण करके उसे नसरीन नाम दिया था।
#chhangurbaba #bulldozeraction #balrampur #DharmantaranRacket #UPATS #ChhangurBaba #ChhangurBabaHouseDemolished #OneindiaHindi
~HT.410~PR.338~ED.108~GR.125~##~